Kya Höga agar....

 क्या होगा?


क्या होगा अगर एक दिन हम काम न करें?

रज़ाई ओढ़कर बस सपनों में खो जायें 


अगर एक दिन बस की कतार में न लगकर 

बगीचे की ठंडी कुश पर लेट जायें 


क्या होगा गर १००% न मिले, 

बस ४०% से काम चल जायें 

ज़िन्दगी की दौड़ में हम अंतिम आ जायें ?


क्या होगा अगर करियर न बनाये 

पर रोज़ कुछ नया सीखने जाये 

कुछ दिन दफ्तर न जाकर स्कूल चले जायें ?


क्या होगा गर बड़ा घर, बड़ी गाड़ी न हो 

रोटी दाल से गुज़ारा हो जाये

पैसों को छोड़ खुशियों के पीछे लग जाये ?


सबसे तेज़, सबसे आगे न होकर

सब में  खुश, सब में हसमुख हो जाएं 

दौड़ते दौड़ते कुछ वक़्त हमही में हम खो जाये !


Run, but not so fast, that you miss the landscape!


- Reshma Sharma


Comments

Popular posts from this blog

Memory And Now - A Poem

Mother's Day